सदाबहार के फूल की खूबियां जानते हैं आप?

Image Credit: Unsplash

सदाबहार एक ऐसा पौधा है जो पूरे साल रंग बिरंगे फूल देता है. अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है.

इन फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से किया जाता रहा है.

गले में खराश हो या फेफड़ों में इंफेक्शन, स्किन एलर्जी हो या आंखों में जलन...सदाबहार हर बमारी के इलाज में काम आता है.

शुगर को कंट्रोल करने के लिए इसके पत्तों का इस्तेमाल होता है. सदाबहार की ताजी पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और रोजाना सुबह खाली पेट 1 चम्मच खाएं.

सदाबहार के कार्डियो-टॉनिक गुण के कारण, इसके खूबसूरत फूल और पत्तियों का अर्क हल्के से मध्यम प्रेशर के लिए फायदेमंद है.

नाक से खून आने की समस्या में सदाबहार की पत्तियां लाभदायक होती हैं.

सदाबहार के फूल झुर्रियां, धब्बे, काले घेरे, मुंहासे, पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं और स्किन चमकदार बनाते हैं. 

सदाबहार मासिक धर्म को नियमित करने में मदद करता है. पीसीओडी से पीड़ित महिलाओं को सदाबहार के अर्क का सेवन करना चाहिए.

अस्वीकरण: ये खबर जानकारी मात्र के लिए हैं. कोई भी प्रयोग से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.