(Photos Credit: Unsplash)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बागड़ के बेटे आर्यन ने अपना जेंडर चेंज कराया है. आर्यन अब अनाया बन गई है.
जेंडर चेंज करवाकर पुरूष से महिला और लड़की से लड़का बना जा सकता है. जेंडर चेंज एक सर्जरी से होता है.
जेंडर चेंज कराने की सर्जरी को हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी कहा जाता है. आइए जेंडर चेंज करने वाली इस मेडिकल प्रोसेस के बारे में नजर डालते हैं.
हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें शरीर में हार्मोन का संतुलन लाने के लिए हार्मोन इंजेक्ट किए जाते हैं. इससे शरीर में मनचाहे बदलाव किए जाते हैं.
डॉक्टर आमतौर पर मेनोपॉज के लक्षण जैसे हॉट फ्लैश और रात में पसीना आने को ठीक करने के लिए हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) करते हैं.
ये सर्जरी खासकर ट्रांसजेंडर के लिए होती है, जो अपने जेंडर को बदलवाना चाहते हैं.
जेंडर चेंज थेरेपी दो तरह की होती हैं, फेमिनाइजिंग और विरिलाइजिंग हार्मोन थेरेपी.
पुरुष से महिला बनने के लिए फेमिनाइजिंग थेरेपी का प्रयोग किया जाता है. इससे स्तन के विकास, शरीर और चेहरे के बालों को हटाने और हाई पिच वाली आवाज पाने में मदद मिलती है.
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से व्यक्ति को अपनी पहचान के अनुसार शरीर में बदलाव लाया जाता है. जेंडर चेंज के बाद लोग मेंटल और फिजिकल रूप से अच्छा फील करते हैं.