कई लोगों को आपने खाना खाने के बाद सौंफ मिश्री खाते देखा होगा. होटलों में भी खाना खाने के बाद सौंफ मिश्री दिया जाता है. आखिर इसके पीछे का क्या कारण है चलिए जानते हैं.
इसके पीछे तो एक कारण ये है कि सौंफ मिश्री को माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. खाना खाने के बाद मूंह से बदबू न आए इसलिए लोग इसे खाते हैं.
अगर खाना खाने के बाद आपको भी आलस आता है तो सौंफ-मिश्री का सेवन जरूर करें. इससे आपका मन फ्रेश रहेगा और नींद नहीं आएगी.