भारत में करीब 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. वहीं दूसरी तरफ यहां मोटापा सबसे बड़ी बीमारी के रूप में सामने आया है.
मोटापे और डायबिटीज से ग्रस्त लोग इसे दूर भगाने की ना जाने कितनी ही कोशिश करते हैं.
अब सेमाग्लूटाइड को वजन कम करने के लिए जादुई पिल माना जाता है.
असल में ये दवा डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होती है.
ये दवा डायबिटीज काबू करने के साथ तेजी से वजन भी कंट्रोल करती है.
ओरल सेमाग्लूटाइड की अप्रूव्ड हाई डोस 14 mg है. भारत में इस दवा की कीमत बहुत ज्यादा है.
अमेरिका में वजन घटाने के लिए सेमाग्लूटाइड का इस्तेमाल व्यापक स्तर पर किया जाता है.
दूसरी दवाओं की तरह सेमाग्लूटाइड के भी साइड इफेक्ट्स हैं.
इसके साइड इफेक्ट्स में मतली, उल्टी, दस्त, पेट में दर्द शामिल है.