(Photos credit: Unsplash/Pexels)
बच्चे को बुखार में नहलाना सुरक्षित है, लेकिन सावधानी जरूरी है.
गर्म पानी से हल्के स्पंज से बच्चे का शरीर पोंछना फायदेमंद हो सकता है.
ठंडे पानी से नहलाने से बचें, क्योंकि यह बच्चे के शरीर का तापमान और गिरा सकता है.
नहाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें, खासकर अगर बच्चा बहुत छोटा है.
बच्चे को नहलाते समय पानी का तापमान गुनगुना रखें.
नहाने के बाद बच्चे को तुरंत तौलिये से सुखाकर गर्म कपड़े पहनाएं.
अगर बच्चे को ठंड या ठिठुरन हो रही हो, तो नहलाने से बचें.
बुखार के दौरान हाइड्रेशन और आराम ज्यादा जरूरी है.
बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखें और बुखार ज्यादा बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें.