प्लास्टिक गिलास में नहीं पीनी चाहिए चाय

(Photos Credit: Getty)

ज्यादातर लोगों को चाय पसंद होती है. कुछ ही लोग ऐसे हैं जो चाय की जगह कॉफी पसंद करते हैं.

भारत में चाय की चुस्की लेना हर किसी को पसंद है. कई लोग तो दिन में 2-3 बार चाय पी लेते हैं.

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको चाय की तलब होती है. वो चाय के बिना रह ही नहीं सकते हैं.

अक्सर घर के बाहर लोग टपरी पर चाय पीते हैं. चाय की टपरी में चाय प्लास्टिक के गिलास में मिलती है.

प्लास्टिक के गिलास में चाय नहीं पीनी चाहिए. ये आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है.

1. प्लास्टिक के गिलास में गर्म चाय पीने से शरीर के अंदर प्लास्टिक के कण जाते हैं. इससे आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

2. प्लास्टिक शरीर के लिए काफी खतरनाक मानी जाती है. लगातार ऐसा होने से कैंसर का खतरा बना रहता है.

3. प्लास्टिक के गिलास में चाय पीने से हार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है. इससे आपका डाइजेशन भी बिगड़ सकता है.

4. डिस्पोजल गिलास से स्किन को भी नुकसान होता है. आपकी स्किन ड्राई होने लगेगी. इसके अलावा इम्युनिटी भी कमजोर होगी.

5. प्लास्टिक के गिलास में चाय पीने से हमारी सेहत तो खराब होती ही है. इसकी वजह से पर्यावरण में प्रदूषण भी होता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.