कभी-कभी उबासी लेना आम बात है. लेकिन अगर बार-बार उबासी आती है तो ये बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. चलिए आपको इन बीमारियों के बारे में बताते हैं.
अगर बार-बार उबासी आती है तो इसकी वजह नींद की कमी हो सकती है. कुछ मामलों में ये स्लीप एपनिया का कारण भी हो सकती है.
स्लीप एपनिया एक गंभीर स्लीप डिसऑर्डर है. जिसमें बार-बार सांसद रुक जाती है और फिर दोबारा शुरू हो जाती है.
अगर बार-बार उबासी आती है तो ये डायबिटीज के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. यह हाइपोग्लाइसीमिया डायबिटीज की शुरुआत को लेकर भी अलर्ट हो सकता है.
बार-बार उबासी आती है तो ये दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है. लगातार उबासी नर्व हार्ट अटैक से लेकर दिल की ब्लीडिंग तक की तरफ इशारा करती है.
बार-बार उबासी इंसोमनिया बीमारी का भी संकेत हो सकता है. इसमें सोते समय बार-बार आंख खुल जाती है.
अगर कोई अधिक दवाइयां ले रहा है तो भी उसे उबासी आ सकती है. इसलिए कोई भी दवाई लें तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
बार-बार उबासी आना ब्रेन डिसऑर्डर का संकेत भी हो सकता है. पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस और माइग्रेन जैसी बीमारी हो सकती है.
स्ट्रेस के कारण भी बार-बार उबासी आ सकती है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि समय के साथ स्ट्रेस समस्या हो सकती है.