g3534241cb 1727696226

इंटरमिटेंट फास्टिंग के नुकसान जानते हैं आप?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

g17303fceb 1727696260

जब आप लंबे समय तक खाना नहीं खाते, तो भूख ज्यादा लगने लगती है. इससे आपकी ओवरईटिंग की संभावना बढ़ सकती है.

खाना नहीं खाने से शरीर में एनर्जी की कमी के साथ थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.

Headache 1

शुरुआती दौर में जब आप इंटरमिटेंट फास्टिंग करते है, तो सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है.

Stomach pain d

खाने की कमी से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं या आपको स्ट्रेस हो सकता है.

Stomach pain

फास्टिंग के कारण पाचन में परेशानी हो सकती है, जैसे कि कब्ज या अपच.

sleeping

कुछ लोग फास्टिंग के दौरान नींद में भी दिक्कत महसूस करते हैं. यह शरीर में एनर्जी की कमी की वजह से हो सकता है.

फास्टिंग के दौरान ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है, जिससे आप काम में कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं.

अगर आप पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेते हैं तो मांसपेशियों में कमी आ सकती है.

फास्टिंग के दौरान कम पानी पीने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

इंटरमिटेंट फास्टिंग से हार्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है, जो खासकर महिलाओं के पीरियड्स पर प्रभाव डाल सकता है.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.