nimmi 8

पेपर कप में पी रहे हैं चाय? हो सकते हैं ये नुकसान 

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

nimmi 10

ट्रेन या बाहर जाते हुए कई बार न चाहते हुए भी पेपर कप में चाय पीनी पड़ती है.

nimmi 11

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इनके इस्तेमाल से सेहत प्रभावित होती है. 

nimmi 13

ऐसे में पेपर कप में चाय पीने से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं.  

पेपर कप में प्लास्टिक या मोम की कोटिंग होती है. इसलिए जब इसमें गर्म चीजें डाली जाती हैं तो ये केमिकल्स पदार्थ इसमें मिल सकते हैं. 

चाय पीते हुए इसके टॉक्सिन सीधे शरीर में जा सकते हैं.

पेपर कप में गर्म चीजें पी जाएं तो इससे पाचन तंत्र खराब हो सकता है. साथ ही किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है.

पेपर कप में केमिकल्स पाए जाते हैं. इससे हार्मोन असंतुलित हो सकते हैं.

इतना ही नहीं पेपर कप में चाय पीने से मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.