पेपर कप में पी रहे हैं चाय? हो सकते हैं ये नुकसान 

(Photos Credit: Unsplash)

ट्रेन या बाहर जाते हुए कई बार न चाहते हुए भी पेपर कप में चाय पीनी पड़ती है.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इनके इस्तेमाल से सेहत प्रभावित होती है. 

ऐसे में पेपर कप में चाय पीने से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं.  

पेपर कप में प्लास्टिक या मोम की कोटिंग होती है. इसलिए जब इसमें गर्म चीजें डाली जाती हैं तो ये केमिकल्स पदार्थ इसमें मिल सकते हैं. 

चाय पीते हुए इसके टॉक्सिन सीधे शरीर में जा सकते हैं.

पेपर कप में गर्म चीजें पी जाएं तो इससे पाचन तंत्र खराब हो सकता है. साथ ही किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है.

पेपर कप में केमिकल्स पाए जाते हैं. इससे हार्मोन असंतुलित हो सकते हैं.

इतना ही नहीं पेपर कप में चाय पीने से मेंटल हेल्थ भी प्रभावित हो सकती है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.