महिलाओं में डिप्रेशन के लक्षण

महिलाओं में डिप्रेशन के बढ़ते खतरे को हॉर्मोन के स्तर में बदलाव से जोड़ा जाता है. लेकिन पुरुषों से ज्यादा महिलाएं डिप्रेशन से पीड़ित होती हैं.

डिप्रेशन एक प्रकार की गंभीर समस्या है. डिप्रेशन की वजह से पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते भी प्रभावित होते हैं.

महिलाओं में डिप्रेशन के लक्षण पुरुषों की अपेक्षा बहुत अलग होते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.

अगर आपको जरूरत से ज्यादा मूड स्विंग्स हो रहे हैं, तो हो सकता है आप डिप्रेशन से जूझ रही हैं.

जिन महिलाओं को डिप्रेशन होता है वो अक्सर देर रात में जागते हुए अपने कल से जुड़ी बातों को लेकर परेशान रहती हैं.

डिप्रेशन से घिरी महिलाओं का आत्म विश्वास बहुत कम हो जाता है. हर वक्त गिल्ट महसूस होता है.

अगर छोटी-छोटी बातों पर भी आपका गला भर आता है तो ये डिप्रेशन का लक्षण हो सकता है.

डिप्रेशन से जूझ रही महिलाएं अपने भविष्य को लेकर काफी निराशा से घिर जाती हैं.

अगर आपके आस-पास किसी महिला में आपको डिप्रेशन के लक्षण दिख रहे हैं तो उसकी बात सुनें और समझने की कोशिश करें.