cropped 11 07 2022 heart attack symptoms 22881533

ये संकेत हैं हार्ट अटैक की निशानी, न करें इग्नोर

gnttv com logo

Photos Credit: Unsplash and Pexels

pexels pho 1710926485 5

हमें आए दिन हार्ट अटैक की खबरें सुनने को मिलती हैं.

pexels pho 1710926485 4

ये बीमारी जानलेवा है. इसलिए जरूरी है कि खास ध्यान रखा जाए.

pexels pho 1710926485 3

सही डाइट और लाइफस्टाइल जिंदगी में सबसे जरूरी है. 

photo 1611 1710926453

कई ऐसे लक्षण हैं जो संकेत होते हैं कि आपको हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी है.

अगर सुबह उठकर जब आप गहरी सांस लेते हैं और आपको दर्द महसूस हो रहा है तो इसे इग्नोर न करें.

शरीर के बाएं हिस्से में दर्द है तो इसे भी इग्नोर न करें.

नॉर्मल टेम्परेचर में भी सोते हुए अगर पसीने आ रहे हैं तो ये दिल की बीमारी का संकेत है.

नींद से उठने के बाद अगर सांस फूल रही है तो डॉक्टर की सलाह लें.

यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.