आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा रहे ये मसाले 

हमारी रसोई में कई सारे मसाले होते हैं. इनका इस्तेमाल हम समय-समय पर करते हैं.

जीरा से लेकर मेथी और इलायची तक, हमारी पेंट्री कई तरह के मसालों से भरी हुई है. 

भारतीय मसालों का इस्तेमाल हम स्किन के लिए भी करते हैं.

लेकिन कई ऐसे मसाले हैं जो आपकी स्किन के लिए ठीक नहीं हैं.

सूखी लाल मिर्च में एफ्लाटॉक्सिन होता है, जिससे चकत्ते, त्वचा में जलन और बहुत कुछ हो सकता है.

दालचीनी से स्किन पर झुनझुनी, चकत्ते आदि हो जाते हैं. इसलिए, अक्सर स्किन को ठीक रखने के लिए दालचीनी से बचने की सलाह दी जाती है.

सरसों में मौजूद कुछ कंपाउंड आपकी स्किन पर रिएक्ट कर सकते हैं जिससे समस्या हो सकती है.

लौंग से आपकी स्किन पर जलन हो सकती है.

लहसुन एलिसिन नामक एक केमिकल बनाता है, ये स्किन को जलाने जैसा ही नुकसान पहुंचा सकता है.