सर्दियों में हरी प्याज खाने के क्या फायदे हैं

सर्दियों का मौसम आते ही हमें शरीर से जुड़ी कई दिक्कतें खासकर हड्डियों से जुड़ी दिक्कत होने लगती है.

हालांकि ठंड के मौसम में कई ऐसी चीजें उपलब्ध होती हैं, जोकि आपकी समस्या का समाधान कर सकती हैं.

हम बात कर रहे हैं हरी प्याज की, इस एक हरी साग के इतने फायदे हैं कि आप जान हैरान हो जाएंगे.

ब्लड प्रेशर ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए हरी प्याज काफी फायदेमंद है. इसमें सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.

हड्डियों के लिए फायदेमंद हरी प्याज में ऐसे खास पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सर्दियों में हड्डियों और जोड़ो के दर्द से राहत दिलाते हैं.

हरी प्याज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो शरीर को हानिकारक बीमारियों से बचाता है. 

हरी प्याज को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं.

आंखों के लिए फायदेमंद हरी प्याज में विटामिन ए और कैरोटीनॉयड नामक तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करते हैं.

सर्दी जुकाम में फायदेमंद- हरी प्याज में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव करते हैं.