स्विमिंग पूल में तैरने वालों को हो सकती हैं ये तीन बीमारियां

(Photos credit: Pixabay)

गर्मियों के मौसम में स्वीमिंग पूल में उतरना बहुत मजेदार होता है. हालांकि कई लोग कम्युनिटी स्वीमिंग पूल पर निर्भर रहते हैं.

एक ऐसा स्वीमिंग पूल जहां हर रोज कई सारे लोग उतरते हैं, वह कई बीमारियों का घर भी होता है. 

जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ क्लेयर रॉक ने ऐसी 3 बीमारियों के बारे में बताया है.  

3. डॉ रॉक बताती हैं कि स्वीमिंग पूल में उतरने से आखों में खुजली, शरीर पर लाल चकत्ते और खांसी होना आम है.

ये परेशानियां इसलिए होती हैं क्योंकि स्वीमिंग पूल में मौजूद क्लोरीन पसीने, पेशाब और मिट्टी से मिल जाता हैै. 

इन चीजों से मिलकर क्लोरीन 'क्लोरामाइन' नाम का केमिकल बनाता है. 

यही केमिकल आंखों में खुजली, शरीर पर चकत्तों और खांसी-जुकाम का कारण बनता है.

2. पानी में उतरने से 'स्विमर्स इयर' नाम का इन्फेक्शन भी हो सकता है.

इस इन्फेक्शन में स्वीमिंग पूल का पानी आपके कान के बाहरी हिस्से में रह जाता है, जिससे बैक्टीरिया पैदा होता है.

पानी लंबे समय तक कान में जमने से त्वचा की सुरक्षा परत हट जाती है, जिससे बैक्टीरिया के लिए पनपना आसान हो जाता हैै.

1. स्वीमिंग पूल से होने वाली सबसे आम बीमारी डायरिया, यानी दस्त है. 

जब डायरिया से ग्रसित कोई इंसान पानी में उतरता है तो उसके साथ कई कीटाणु भी पानी में जाते हैं. ये कीटाणु दूसरों को बीमार करते हैं.