कहीं आपको भी तो नहीं खून से जुड़ी ये बीमारी?

सिकल सेल एनीमिया एक तरह की हमारे खून में होने वाली बीमारी है. ये एक तरह का ब्लड डिसऑर्डर है. जिसमें शरीर की रेड ब्लड सेल प्रभावित होती हैं.

ये बीमारी शरीर में रेड ब्लड सेल को प्रभावित करती है. ये उनका आकर से लेकर उनके काम करने के तरीके को भी प्रभावित करती है. 

सेल्स का आकार गोल होता है, लेकिन सिकल सेल में सेल गोल आकार के बजाय अर्धचन्द्राकार या "सिकल" आकार की हो जाती हैं. 

इसकी सबसे खतरनाक बात यह है कि ये एक जेनेटिकल डिसऑर्डर है, जो मां-बाप से बच्चों में भी चला जाता है.  

इस बीमारी की वजह से शरीर में मौजूद सेल जल्दी मरने लगती हैं. इससे शरीर में हेल्दी सेल्स भी नहीं रहती हैं. 

कई बार तो इसकी वजह से नसों में खून का बहाव भी नहीं हो पाता है. 

इसके लक्षणों में शरीर के ऑर्गन्स खराब होना, इन्फेक्शन, शरीर में दर्द, खून की कमी, हाथ-पैरों में सूजन, थकान महसूस होना आदि शामिल हैं. 

इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है. लक्षणों के आधार पर मरीज का ट्रीटमेंट होता है. 

खून की कमी हो जाने के कारण इसमें खून भी चढ़ाना पड़ जाता है. इसके अलावा कई बार बोन मैरो या स्टेम सेल ट्रांसप्लांट से भी मरीज का ट्रीटमेंट किया जाता है. 

यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.