वायरल और डेंगू में ऐसे करें अंतर

देश के कई राज्यों में इस वक्त डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

हालांकि कई लोगों के बीच नॉर्मल वायरल और डेंगू को लेकर कंफ्यूजन बनी रहती है क्योंकि दोनों के लक्षण एक जैसे ही होते हैं.

आज जानेंगे कि डेंगू और वायरल के बीच अंतर किस तरह किया जा सकता है.

वायरल संक्रमण छोटे संक्रामक एजेंटों के कारण होता है जिन्हें वायरस कहा जाता है.

इसमें फीवर माइल्ड से लेकर हाई तक हो सकता है. हालांकि वायरल फीवर अपने आप ठीक भी हो जाता है.

इसमें मरीज को गले में खराश, सिरदर्द, खांसी हो सकती है.

लेकिन डेंगू मादा मच्छर के काटने पर होने वाली बीमारी है. डेंगू में बहुत तेज बुखार होता है.

डेंगू संक्रमण की वजह से लोगों का प्लेटलेट काउंट तेजी से कम हो जाता है और मरीज की हालत बिगड़ती जाती है.

डेंगू होने पर मरीजों की स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. डेंगू की वजह से उल्टी और पेट दर्द भी होता है.

अगर डेंगू के लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज न कराया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है.