मौसम बदल रहा है कभी सर्दी तो कभी गर्मी. ऐसे में शरीर के साथ-साथ बालों की सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है.
बदलते मौसम की वजह से बालों की सेहत पर असर पड़ता है. बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं.
नमी के कारण बाल गीले बने रहते हैं और आपस में चिपक जाते हैं, जिस वजह से बालों का बेजान होना, रूसी और बालों का झड़ना आम हो जाता है.
इस परेशानी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन बहुत से लोगों को इन हेयर ट्रीटमेंट से डर लगता है.
ऐसे में बालों का सही तरीके से ख्याल रख बालों को मजबूत और हेल्थी किया जा सकता हैं.
अगर मौसम बदल रहा है तो बालों में मसाज जरूर करें. रात को सोने से पहले गुनगुने तेल से अपने बालों में हल्के हाथ से मसाज करें. सुबह उठने के बाद अपने बालों को सही से धो लें.
ज्यादातर लोगों को ये समझ ही नहीं आता कि माइल्ड शैम्पू होता क्या है. आपको बता दें कि जिस शैम्पू से बाल रूखे नहीं होते, उन्हें माइल्ड शैम्पू कहते हैं.
बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे फ्रिजी बालों से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ये बालों को मुलायम रखता है, जिससे बालों के टूटने की संभावना कम हो जाती है.
अगर बदलते मौसम में आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहती हैं तो अपने बालों के टाइप के हिसाब से ही हेयर पैक का इस्तेमाल करें.
इससे आपको राहत जरूर मिलेगी. आप चाहें तो घेरलू हेयर पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.