सर्दियों में छोटे बच्चे का रखें ऐसे ख्याल 

सर्दियों में छोटे बच्चे बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं. 

इसलिए सर्दियों में बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है. 

बच्चों को सर्दियों में गर्म कपड़े पहनाएं. उन्हें ठंड से बचाएं.

सर्दियों में बच्चों को प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स से भरपूर डाइट दें.

बच्चों को साफ हवा में लेकर जाएं.

सर्दियों में बच्चों को ठंडा पानी पिलाने की जगह पर गुनगुना पानी पिलाएं.

छोटे बच्चों को सिखाएं कि वे हर समय हाथ धोते रहें, खासकर खाने के बाद और बाथरूम का उपयोग करने के बाद.  

सर्दियों में बच्चों को धूप में भी बैठाएं. 

बच्चों को सर्दियों में अच्छी नींद लेने दें. इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा.