कम उम्र में दांत टूटने पर क्या करें?

(Photos Credit: Getty)

किशोरावस्था के बाद दांत का बनना बंद हो जाता है. उसके बाद दांत दोबारा नहीं आते हैं. 

सभी स्किन केयर और बालों का तो खूब ख्याल रखते हैं लेकिन दांतों के केयर पर चर्चा कम होती है. इसकी भी केयर जरूरी है.

बचपन में दांत आते हैं और बूढ़े होने पर दांत गिरने लगते हैं लेकिन कई लोगों के जवानी में भी दांत गिरने लगते हैं.

कम उम्र में ही दांत टूट रहे तो क्या करना चाहिए? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. आजकल लोगों की लाइफस्टाइल काफी खराब है. इस वजह से कम उम्र में ही लोगों के दांत गिर रहे हैं.

2. जवानी में ही लोगों को दांत टूटने का सामना करना पड़ रहा है. इसकी कई वजह हो सकती हैं. मसूड़ों के कमजोर होने पर भी दांत टूटते हैं.

3. डायबिटीज के मरीजों को अक्सर दांत से जुड़ी बीमारी होने का खतरा रहता है. साथ ही इंफेक्शन का भी खतरा रहता है.

4. दांतों को मजूबत रखने के लिए मसूड़ों को साफ रखना होगा. इसलिए सुबह और रात दोनों समय ब्रश करें.

5. अगर दांत पीले हैं और अच्छे से साफ नहीं हो पा रहे हैं तो समय-समय पर डेंटिस्ट से दांत साफ कराते रहें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.