डायबिटीज के मरीजों के लिए तेज पत्ता का सेवन काफी फायदेमंद होता है. यह शुगर लेवल को कम करता है.
तेज पत्ता शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को निकालने में मदद करता है. यह गुर्दे को ठीक रखता है.
तेज पत्ता में पाए जाने वाले कार्बनिक यौगिक पेट खराब होने और इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम को कम करने में मदद करता है.
तेज पत्ता में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. इसमें मौजूद विटामिन-सी किसी भी प्रकार के इंफेक्शन और जलन से बचा सकता है.
तेज पत्ता में लिनालूल नामक तत्व पाया जाता है. यह तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करता है.
तेज पत्ते में पाए जाने वाले रुटिन और कैफिक एसिड दिल के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके सेवन से शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है.
तेज पत्ते का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ के लिए भी कर सकते हैं. यह झड़ते बालों की समस्या से राहत दिलाता है.
तेज पत्ता के सेवन से खांसी, फ्लू, अस्थमा, इन्फ्लूएंजा जैसी सांस से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है.
तेज पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. यह गठिया रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है.