गर्मियों में मटके के पानी पीने के हैं ढेरों फायदे

तपती गर्मी से बचने के लिए लोग मटका का पानी पीना पसंद करते हैं. इसका पानी जितना ठंडा होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद है.

यह पानी को ठंडा रखने के साथ कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचाने में मददगार है. तो आइए जानते हैं, मटके का पानी पीने के फायदे.

अगर आप गर्मी में फ्रिज का ठंडा पानी पीते हैं, तो इससे आपका गला खराब हो सकता है या अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बहुत ज्यादा ठंडा होने के कारण यह बॉडी को प्रभावित करता है. जबकि मटके का पानी बहुत ठंडा होने के साथ गले पर शांत प्रभाव देता है. 

गर्मी के मौसम में लू लगना बहुत ही आम समस्या है. आप इससे बचने के लिए मिट्टी के बर्तन में रखे पानी का सेवन कर सकते हैं.

यह पानी विटामिन और खनिज से भरपूर होता है. जो शरीर में ग्लूकोज के स्तर को बनाए रखने में मददगार है.

अक्सर हम प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं. जो हमारे लिए जहर का काम करता है. इसमें मौजूद बिस्फेनॉल जैसे जहरीले रसायन शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है.

वहीं, मिट्टी के घड़े का पानी पीने से टेस्टोस्टेरोन का स्तर संतुलित रहता है और शरीर के मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है. 

मटके का पानी पीने से एसिडिटी और पेट से जुड़ी अन्य समस्या से राहत पा सकते हैं.

अगर आप गर्मी के मौसम में नियमित रूप से मटके का पानी पीते हैं, तो इसे रोजाना जरूर साफ करें. गंदे मटके में फंगी लग सकती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है.