gcd2cbf3ea 1737362958

शराब नहीं पीते लेकिन ये 5 चीजें पीते हैं, शरीर को उतना ही होगा नुकसान

gnttv com logo

(Photos credit: Freepik/Getty)

g81f9f4faa 1737362958

वैसे तो शराब को सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है.

Shikanji lemon drink 7

लेकिन शराब के अलावा भी कई ऐसी ड्रिंक्स हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं.

g3171c131f 1737362925

आप जाने अनजाने में इनका सेवन रोजाना तौर पर करते हैं और आपके शरीर को नुकसान होता है.

अगर आप प्रोटीन शेक पीते हैं तो समझ जाइए कहीं न कहीं ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है.

एनर्जी ड्रिंक भी आपको कई तरह के नुकसान पहुंचाता है. इससे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन बढ़ना, और दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है. 

हमारे देश में एक बड़ी आबादी की सुबह चाय या कॉफी के साथ होती है, लेकिन इसमें मौजूद टैनिन आयरन के अवशोषण में बाधा डाल सकते हैं.

कुछ लोग एसिडिटी को दूर करने के लिए सोडा पीते हैं. इसके अत्यधिक सेवन से डायबिटीज तथा हार्ट से संबंधित बीमारियों का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है.

अगर आप वाइन को अल्कोहल की श्रेणी में नहीं रखते हैं तो संभल जाइए. इसे पीने के भी अपने नुकसान हैं.

इसके अलावा शराब से कई बीमारियों का खतरा होता है.