MDRF स्टडी के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज गोवा में हैं. गोवा की 26.4% पॉपुलेशन डायबिटीक है.
दूसरे नंबर पर है पुदुचेरी, जहां 26.3% जनसंख्या डायबिटीज का शिकार है.
केरल तीसरे नंबर पर आता है. यहां 25.5% जनसंख्या डायबिटीज से जूझ रही है.
चौथे नंबर पर है चंडीगढ़, जहां 20.4 प्रतिशत जनसंख्या डायबिटीक है.
17.8% डायबिटीक पॉपुलेशन के साथ दिल्ली पांचवे नंबर पर आती है.
छठे नंबर पर है तमिलनाडु, जहां 14.4% लोग डायबिटीज के मरीज हैं.
पश्चिम बंगाल में 13.7 प्रतिशत लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं और यह इस मामले में सातवें नंबर पर है.
सिक्किम में 12.8% लोग डायबिटीक हैं और यह आठवें नंबर पर हैं.
पंजाब नौवें नंबर पर है जहां 12.7% पॉपुलेशन डायबिटीज का शिकार है.
दसवें नंबर है हरियाणा, जहां की 12.4% जनसंख्या डायबिटीज से जूझ रही है.