तुलसी एक जानी-मानी औषधि है. इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के निदान में किया जाता है. तुलसी के पत्ते की चाय पीने से सर्दी-खांसी ठीक हो जाती है.
नीम की पत्तियों के सेवन से चर्मरोग और बाल झड़ने की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
बेर और नीम की पत्तियों को बारीक पीसकर नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं.
करी के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है. डायबिटीज और कोलेस्ट्ऱॉल को कंट्रोल करने में ये पत्ते लाभदायक होते हैं.
पुदीना के पत्तों के सेवन से बॉडी की इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
बबूल की पत्तियों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांत की समस्याएं दूर हो जाती हैं. मसूड़े मजबूत होते हैं.
बरगद के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसके पत्तों के दूध में नींबू का रस मिलाकर सिर पर लगाने के बाद धो लेने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती है.
बरगद के 5-6 पत्तों को 10-20 ग्राम मसूर की दाल के साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से फेस की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं.