डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा सकते हैं ये पौधे 

बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है जिस कारण मच्छर पनपने लगते हैं और हम सब जानते हैं कि मच्छर बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

रात के समय मच्छरों के काटने की वजह से बहुत बार लोगों की नींद भी पूरी नहीं होती है और अगर किसी की स्किन सेंसटिव है तो मच्छर के काटने से एलर्जी हो जाती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियाँ फैल सकती हैं और ये बीमारियां कई बार जानलेवा भी साबित होती हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

ऐसे में बहुत जरूरी है कि मच्छरों से बचाव किया जाए. मेडिसिनल तरीके अपनाने के साथ-साथ आप कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकते हैं जैसे पेड़-पौधे लगाना.

Photo Courtesy: UNSPLASH

आपके घर में मच्छरों को दूर रखने के लिए कुछ पौधे बहुत मदद कर सकते हैं. यहां कुछ पौधे जो मच्छरों को घर से दूर रखने में सहायक हो सकते हैं:

Photo Courtesy: UNSPLASH

तुलसी (Basil): तुलसी के पत्तों की तेज खुशबू मच्छरों और मक्खियों को दूर रखती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

लेमनग्रास (Lemongrass): इसके औषधीय गुण मच्छरों और बैक्टीरियों को दूर रख सकते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

लैवेंडर (Lavender): इसकी खूशबू से कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों को दूर रखा जा सकता है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

पुदीना (Peppermint): पुदीने की गंध एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करती है. 

Photo Courtesy: UNSPLASH

गेंदा (Marigold): गेंदे के पौधे में पाइरेथ्रम नामक एक कंपाउंड होता है जिसका इस्तेमाल इंसेक्ट रेपेलेंट्स में किया जाता है. 

Photo Courtesy: UNSPLASH