शरीर में खून की कमी होने पर दिखते हैं ये संकेत

थकान लगना शरीर में खून की कमी का एक आम लक्षण होता है. जब शरीर में खून की कमी होती है, तो आपको रोजमर्रा के काम करने में दिक्कत हो सकती है.

थकान के साथ ही अगर आपको कमजोरी भी महसूस हो, तो समझ जाइए कि शरीर में खून की कमी हो रही है.

जब शरीर में खून लगातार कम होता रहता है, तो आपको कमजोरी हो सकती है. आपके हाथों और पैरों में दर्द हो सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति को घबराहट भी हो सकती है.

त्वचा का रंग पीला होना भी शरीर में खून की कमी का एक लक्षण हो सकता है.

अगर पहले आपकी त्वचा का रंग हल्का गुलाब था, लेकिन अभी पीला नजर आ रहा है तो यह खून की कमी का संकेत होता है.

अगर लंबे समय तक सिरदर्द रहे, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. वैसे तो सिरदर्द कई कारणों से हो सकता है, लेकिन शरीर में खून की कमी होना भी इसका एक मुख्य कारण हो सकता है.

लगातार सिरदर्द होना खून की कमी का लक्षण माना जाता है. खून की कमी होने पर व्यक्ति आलस, थकान और कमजोरी महसूस करता है. 

चक्कर आना भी शरीर में खून की कमी का एक लक्षण होता है.

कई बार शरीर में खून की कमी होने पर आपको छाती में दर्द का अहसास हो सकता है.