पारवो वायरस खतरनाक संक्रामक बीमारी है जो कुत्तों में होती है.
संक्रमण के बाद 90 फीसदी मामलों में मौत का खतरा रहता है. अगर आप भी पैट ओनर हैं तो आपको इसका खास ख्याल रखना चाहिए.
पारवो के लक्षणों में भूख न लगना, उल्टी, दस्त (खून), सुस्ती और बुखार शामिल हैं.
इस वायरस से पीड़ित कुत्तों के व्यवहार में अचानक परिवर्तन होने लगता है.
इस बीमारी से बचाव के लिए कुत्तों को स्लाइन चढ़ाया जाता है तथा उसके साथ एंटीवायरल और एंटीबायोटिक दवाइयां दी जाती है.
इस वायरस का असर सात दिनों तक कुत्तों पर रहता है.
Parvovirus को रोकने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि अपने पपी का समय-समय पर वैक्सीनेशन कराएं.
वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने कुत्ते को दूसरे जंगली कुत्तों से अलग रखें.