कहीं आपकी चाय-कॉफी में मिलावट तो नहीं? ऐसे करें चेक

(Photos Credit: Pixabay)

चाय और कॉफी ऐसी ड्रिंक्स हैं जो हर घर में पाई जाती हैं. 

जाहिर है, ये ड्रिंक्स आपकी और आपके घरवालों की सेहत पर भी बड़ा प्रभाव डालती हैं.

ऐसे में अगर इन ड्रिंक्स में मिलावट हुई हो तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.

आपकी चाय या कॉफी में मिलावट है या नहीं, यह आप घर पर ही चेक कर सकते हैं.

FSSAI के मुताबिक, चायपत्ति का वजन बढ़ाने के लिए उसमें कई बार लोहे की छीलन मिला दी जाती है.

इसकी जांच के लिए किसी बर्तन में चायपत्ति डालें. अब इस चायपत्ति के ऊपर किसी चुंबक को घुमाएं.

साफ चायपत्ति चुंबक पर नहीं चिपकेगी. अगर लोहे की छीलन मिली होगी तो वह तुरंत चुंबक से चिपक जाएगी.

इसी तरह कॉफी में भी मिट्टी मिलाई जाती है. कॉफी में मिट्टी है या नहीं, यह चेक करना बेहद आसान है.

पहले एक कांच के ग्लास में पानी लें, फिर उसमें कॉफी पाउडर डालें. एक मिनट के लिए ग्लास को हिलाएं फिर पांच मिनट इंतजार करें.

अगर कॉफी पाउडर शुद्ध हुआ तो पूरी तरह पानी में मिल जाएगा. लेकिन अगर उसमें मिट्टी मिली हुई तो वह ग्लास की तली में जम जाएगी.