मोती जैसे चमकेंगे दांत, बस अपनाएं ये ट्रिक

Photos: Pixels/Pexels

दातों का पीलापन कई बार आपके लिए शर्म का कारण बन सकता है. आप इस आसान ट्रिक से अपने दांत साफ रख सकते हैं.

दरअसल इस प्रक्रिया तो टीथ व्हाइटनिंग कहा जाता है. यह एक कॉस्मेटिक प्रॉसेस है.

इस प्रक्रिया का उद्देश्य होता है आपके दांतों के रंग को हल्का और सफेद बनाना. 

इस प्रक्रिया में आपके दांतों पर एक सफेद जेल लगाया जाता है. यह एक ब्लीचिंग एजेंट होता है. 

इस जेल में हाइड्रोजन पैरोक्साइड और कार्बामाइड पैरोक्साइड होता है. यह दांतों पर जमे दाग-धब्बों को तोड़कर छुटाने का काम करते हैं. 

डॉक्टरों की मानें तो यह प्रोसेस सुरक्षित है. शुरुआती दौर में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन डॉक्टर की देखरेख में इसे करना ठीक है. 

टीथ व्हाइटनिंग आप या तो डॉक्टर से करवा सकते हैं या फिर खुद घर पर भी कर सकते हैं. बेहतर है कि डॉक्टर से करवाएं ताकि जोखिम कम से कम रहे. 

टीथ व्हाइटनिंग का असर आमतौर पर छह महीने तक रहता है. इसे सही तरह से न करने पर ही प्रक्रिया खराब हो सकती है. 

ध्यान रहे, टीथ व्हाइटनिंग गलत होने या लंबे समय तक करने पर आपके दांतों के ऊपर की परत कमजोर हो सकती है.