बेहद खतरनाक है इस तरह का सिरदर्द, ना करें नजरअंदाज
By: Shivanand Shaundik
सिरदर्द इतनी आम समस्या है कि बहुत सारे लोगों ने इसे 'बीमारी' समझना ही बंद कर दिया है.
आमतौर पर लोग सिरदर्द के कारणों को समझना ही नहीं चाहते हैं.
कुछ सिरदर्द, जिनका कारण तनाव या चिंता होते हैं, वो अपने आप ठीक हो जाते हैं.
कई सिरदर्द ऐसे भी होते हैं, जिन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं सिरदर्द के कुछ आम कारण और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें.
ऐसे लोग जो रोजाना लंबे समय तक कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कंप्यूटर विजन हेडेक होने की संभावना ज्यादा होती है.
अगर सिरदर्द के साथ-साथ आपको अपने जबड़ों में भी दर्द महसूस होता है, तो जाइंट सेल आर्टराइटिस का संकेत हो सकता है. इस समस्या को आप निम्न लक्षणों से पहचान सकते हैं.
सर्वाइकोजेनिक सिरदर्द भी एक अलग तरह का सिरदर्द है. ये सिरदर्द के साथ-साथ आपको गर्दन के पिछले हिस्से में भी दर्द महसूस होता है. इसका खतरा उन लोगों होता है, जो लोग आमतौर पर सही पोश्चर नहीं रखते हैं.
इस तरह का सिरदर्द भी बहुत खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसे भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. दर्द निवारक दवाओं का सेवन करने के बजाय आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, जिससे कि वो जरूरी इलाज शुरू कर सकें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.