बालों में मेलेनिन कैसे बढ़ाएं?

Image Credit: Pixabay

बदलती लाइफस्टाइल के कारण बच्चा हो या बूढ़ा सफेद बालों की समस्या आम हो गई है. बालों को हल्का या गहरा काला बनाने में मेलेनिन की अहम भूमिका होती है.

Image Credit: Pixabay

अगर मेलेनिन का उत्पादन ज्यादा होता है तो बालों का रंग काला होता है. चलिए इसके लिए कुछ उपाय बताते हैं, जिससे मेलेनिन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Image Credit: Pixabay

डाइट में पत्तेदार सब्जियां, बैरीज, नट्स, सीड्स शामिल करना चाहिए. इसके सेवन से मेलेनिन बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे बालों का रंग काला होता है.

Image Credit: Pixabay

बालों में मेलेनिन प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए आप कॉपर, जिंक , विटामिन B6, विटामिन B12 और विटामिन C युक्त सप्लीमेंट का सहारा ले सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

टेंशन को दूर करने के लिए रोजाना मेडिटेशन और ब्रिदिंग एक्सरसाइज करने और पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक रोशनी लेने से शरीर में हेल्दी मेलेनिन बढ़ेगा, जो बालों को काला रखने में मदद करता है.

Image Credit: Pixabay

सीमित मात्रा में धूप लेना मेलेनिन प्रोडक्शन के लिए अच्छा है. लेकिन UV किरणें मेलेनिन उत्पादन करने वाले मेलेनोसाइट को खराब कर सकती हैं. इसलिए धूप में निकलते वक्त सिर को टोपी या स्कार्फ से ढक लें.

Image Credit: Pixabay

ब्लीच, डाई या किसी भी तरह के केमिकल लगाने से बचें. यह आपके बालों को और सफेद कर सकता है. बालों को रंग देने के लिए प्राकृतिक चीजें जैसे हीना, हर्बल डाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

काले तिल, काले चावल, काला लहसुन जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करें. कॉपर पेप्टाइड, कोजिक एसिड, अल्फा-अपबुटीन युक्त सीरम मेलेनिन बढ़ाने में मदद करेंगे.

Image Credit: Pixabay

रोजाना हल्के हाथों से सिर का मसाज और 8-9 घंटे की नींद मेलेनिन प्रोडक्शन को बढ़ाती है. मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जो बालों में पोषक तत्वों के पहुंचने में मदद करता है.

Image Credit: Pixels

सफेद बाल होने की वजह स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी हो सकती है. थायराइड इंबैलेंस और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर भी कम मेलेनिन प्रोडक्शन की वजह हो सकते है. इसलिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Image Credit: Pixels