कई लोगों को बुखार के बाद होठों पर फुंसियां निकलने की शिकायत रहती है. ये फुंसियां छोटी होती हैं लेकिन काफी दर्दनाक साबित होती हैं.
इन फुंसियों को हर्पीस कहा जाता है. इसे दूर करने के उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं.
हर्पीस को दूर करने के लिए घाव पर एलोवेरा जेल लगाएं.
शरीर के जिस हिस्से में हर्पीस की समस्या हुई है, वहां कॉर्नस्टार्च लगाएं.
अपने होठों पर नींबू का रस लगाएं. इसे लगाने के बाद साफ पानी का इस्तेमाल करके इसे हटाएं और सॉफ्ट टॉवल से ड्राई कर लें.
एक साफ कॉटन का इस्तेमाल करके अपने होठों पर तुलसी का रस लगाएं.
लाल और सूजे हुए पिंपल्स पर आइस पैक लगाएं. इससे सूजन भी कम होगी और दर्द से भी राहत मिलेगी.
प्रभावित जगह को बार-बार छूने से बचें. उस जगह पर स्क्रब न करें.