(Photos: MetaAI)
भारतीय महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वे में पाया गया कि भारत की 71 प्रतिशत महिलाएं मध्यम स्तर के हेयरफॉल से जूझ रही हैं.
आइए जानते हैं भारतीय महिलाओं में बाल झड़ने के 10 सबसे बड़े कारण क्या हैं.
10. ऐसी दवाएं जिनसे आपको रिएक्शन हो.
9. जरूरत से ज्यादा हेयरस्टाइलिंग करना. चाहे वह कलरिंग हो, बालों को कर्ल करना हो या स्ट्रेट करना.
8. स्ट्रेस/टेंशन.
7. ल्यूपस (Lupus) नाम की बीमारी.
6. एलोपीशिया एरिएटा (Alopecia Areata)
5. शरीर में विटामिन बी की कमी
4. पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycistic Ovary Syndrome)
3. हाइपोथाइरॉडिज़्म (Hypothyroidism)
2. शरीर और खाने में प्रोटीन की कमी होना.
1. शरीर में आयरन की कमी या अनेमिया होना.
अगर आपको भी बाल झड़ने की शिकायत है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. संभव है कि कई बीमारियों को शुरुआती चरण में ठीक किया जा सके.