इन कारणों से सबसे ज्यादा झड़ते हैं पुरुषों के बाल

Photos: MetaAI

भारतीय पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या आम होती जा रही है. एक रिसर्च के अनुसार, भारत में हेयर फॉल से जूझ रहे आधे मर्द 25 साल से कम उम्र के हैं.  

आइए जानते हैं भारतीय पुरुषों के बाल झड़ने की 10 सबसे बड़ी वजहें.

10. रात में नींद न आना. 

9. टेंशन/स्ट्रेस.

8. ज्यादा दवाइयां खाना. 

7. सही डाइट न लेना या सही समय पर न खाना. 

6. बालों में जरूरत से ज्यादा केमिकल का उपयोग करना. 

5. शरीर में थायरॉइड जैसे हॉर्मोन्स का बैलेंस बिगड़ना

4. अपने बाल गंवाने वालों में कई कैंसर पीड़ित भी हैं जिन्हें कीमोथेरेपी की वजह से हेयर लॉस होता है. 

3. फंगल इन्फेक्शन भी कई बार बाल झड़ने का कारण बन सकता है. 

2. पुरुषों में पाया जाने वाला डाई-हाइड्रो टेस्टोस्टेरोन.

1. परिवार से विरासत में मिला गंजापन

अगर आपको भी बाल झड़ने की शिकायत है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. संभव है कि शुरुआती चरण में इसे रोका जा सके.