(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
पपीता में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. पपीता फोलेट, विटामिन ए, कॉपर, मैग्नीशियम, फाइबर और पौटेशियम का भी अच्छा स्रोत होता है. पपीता खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं.
पपीता एक डिटॉक्सिफायर की तरह काम करता है. इसे रोजाना खाया जाए तो शरीर में जमे गंदे टॉक्सिंस निकल जाते हैं और शरीर को डिटॉक्स होने में मदद मिलती है.
पपीता खाने से कब्ज और कफ से छुटकारा मिल जाता है. पपीता को रोजाना खाने पर बाउल मूवमेंट भी बेहतर हो जाती है. जी मितलाना और हार्टबर्न यानी सीने में जलन की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए भी पपीता खाया जा सकता है.
पपीता खाने से शरीर को विटामिन ए, सी और ई मिल जाता है. इसे खाने पर शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से छुटकारा मिलता है और सेल डैमेज कम होता है.
पपीता में नेचुरल अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड्स होते हैं जो त्वचा पर निखार लेकर आते हैं. एंटी-एजिंग गुण होने के चलते पपीता के सेवन से स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहती है और चेहरे पर झुर्रियां नहीं निकलती हैं.
पपीता फाइबर से भरपूर होता है. कॉलेस्ट्रोल के हाई लेवल्स को कम करने में पपीता कारगर होता है.
आप अपने बच्चों को पपीता खिला सकते हैं. बच्चों की वृद्धि और रोगों से बचाने के लिए उन्हें विटामिन ए की अधिक जरूरत होती है, जो कि पपीता खाने से मिल सकती है.
पपीता में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. पपीता रक्त और तंतुओं के निर्माण में सहायक होता है.
खाली पेट पपीता खाने से पूरे दिन बल्ड शुगर के स्तर को स्थिर रखने में भी मदद मिल सकती है. सुबह में पपीते का सेवन हृदय रोग के खतरे को कम करने, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और स्ट्रोक को रोकने में भी मदद कर सकता है.