होंठों को गुलाबी बनाने के लिए ऐसे करें चुंकदर का इस्तेमाल

By- Shatakshi Singh

गुलाबी और सुंदर होंठ सभी को पसंद आते हैं

इसके लिए  लोग कई तरह के लिप बाम और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए ही असरदार होते हैं

अगर आप अपने होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी  बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं

चुकंदर काले या फीके पड़ चुके होंठों की रंगत हल्का करने में मदद करते हैं

चुकंदर सूर्य की हानिकारक किरणों से भी आपके होंठों को  बचाते हैं

चुकंदर आपके होठों के पिग्मेंटेशन को साफ करने का काम करता है

होंठ को गुलाबी करने के लिए आप चुकंदर के रस को कॉटन से अपने होंठों पर लगाएं और इसे सूखने दें

एक चम्मच चुकंदर के रस में एक चम्मच ताजी क्रीम मिलाएं और सोते समय कुछ मिनट के लिए अपने होठों की मालिश करें. इससे सुबह आपके होंठ मुलायम नजर आएंगे

इसके लिए एक चम्मच चुकंदर के रस में एक चम्मच चीनी और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस मिलाएं, इससे स्क्रब करें. पिग्मेंटेंशन कम होगा

चुकंदर का रस, पुदीना और बादाम के तेल मिक्स करके कॉटन की मदद से अपने लिप्स पर लगाएं और इसे सूखने के बाद धो लें