घर में आने से ऐसे रोकें डेंगू वाले मच्छर

साफ-सफाई और कुछ उपाए करके डेंगू वाले मच्छरों को घर में घुसने से रोका जा सकता है.

डेंगू वाले मच्छर जमा पानी में अंडे देते हैं. ऐसे में घर में उन जगहों की साफ-सफाई रखें, जहां पानी जमा होता है.

खिड़की से मच्छर अंदर आते हैं. इसलिए खिड़की में बारिक छेद वाली जाली लगाएं.

डेंगू से बचाव के लिए घर को साफ रखना जरूरी है. घर में हमेशा कीटनाशक का छिड़काव कराते रहना चाहिए.

नेचुरल तरीके से भी मच्छरों को भगा सकते हैं. इसके लिए कॉफी, लौंग और नीम के पत्तों का धुआं करने जैसे उपाय अपना सकते हैं.

नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण बनाएं और ये बॉडी पर लगाएं. इससे मच्छर आपके पास नहीं भटकेंगे.

कमरे में एक कपूर जलाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे मच्छर कमरे से भाग जाएंगे.

कमरे की खिड़की के पास तुलसी का पौधा रख दें. इससे मच्छर भागते हैं.

लहसुन को पीसकर या पानी में उबाल कर कमरे में छिड़काव करें. इसकी बदबू से मच्छर भागते हैं.

पुदीना की खुशबू को कमरे में फैलाएं या इसका तेल बॉडी पर लगाएं. इससे मच्छर भागते हैं.