गर्मी के मौसम में इन लक्षणों को ना करें  नजर अंदाज

आमतौर पर लोग बाहर के तापमान को ही केवल गर्मी समझते है. लेकिन बाहर की गर्मी के कारण कई बार शरीर में अंदर भी गर्मी हो जाती है. 

ऐसे में जरूरी हैं उन लक्षणों के बारे में जानना, जो शरीर में गर्मी बढ़ जाने पर होते है.

अमूमन देखा जाता है कि बुखार सर्दियों में आता है. लेकिन अगर बुखार गर्मियों में हो रहा है. तो यह एक लक्षण है.

हीटवेव का शिकार होने का लक्षण यह भी है कि इंसान को उल्टियां आने लग जाती है.

सिरदर्द होना भी शरीर को गर्मी लगने के लक्षणों में से एक है.

अगर बहुत ज्यादा मात्रा में पसीना आता है तो हो सकता है कि आप हीटवेव के शिकार हो गए हों.

शरीर को गर्मी लगने का एक लक्षण यह भी है कि दिल की धड़कने तेज हो  जाती हैं.

इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.