Image Credit: Pexels
वैसे तो हर बच्चा अपने आप में बेहद खास और यूनिक होता है. लेकिन जिस बच्चे की लंबाई नहीं बढ़ती है तो उसको बौने की कैटेगरी में रख दिया जाता है. बौनेपन के पीछे क्या वजह है. चलिए बताते हैं.
Image Credit: Pexels
आमतौर पर बौनेपन के पीछे कई कारण होते हैं. इसमें मुख्य तौर पर बौनेपन के पीछे कारण माता-पिता का बौना होना होता है. यानी ये समस्या जेनेटिक होती है.
Image Credit: Pexels
बच्चे एडोक्राइन डिसऑर्डर का शिकार हो जाते हैं, जिसमें उनके शरीर की शारीरिक बनावट में कमी आ सकती है.
Image Credit: Pexels
जब बच्चे के शरीर में कोई गलत हड्डी विकसित होने लगती है तो बौनापन की समस्या आती है.
Image Credit: Pexels
अगर बच्चे का विकास और उसके शरीर का विकास सही समय पर नहीं होता है तो बौनेपन की समस्या आती है.
Image Credit: Pexels
जब बच्चों को उचित मात्रा में जरूरी पोषण नहीं मिलता है तो बच्चा बौना हो सकता है.
Image Credit: Pexels
बच्चों में बौनेपन के लक्षण दिखने लगते हैं. उनके हाथों और पैरों का छोटा होना और सिर का ज्यादा बड़ा होना भी लक्षण हैं.
Image Credit: Pexels
टांगों का मुड़ा हुआ महसूस करना और मांसपेशियों में ठीक प्रकार से ज्यादा खिंचाव ना हो पाना भी इसके लक्षण हैं.
Image Credit: Pexels
अगर बच्चों में शुरुआती दिनों में यह लक्षण नजर आते हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Image Credit: Pexels