हर्पीस या कोल्ड सोर एक वायरल इन्फेक्शन है जो दो प्रकार का होता है: ओरल हर्पीस और जेनिटल हर्पीस.
ओरल हर्पीस दुनिया भर में 67% लोगों को होता है.
हर्पीस के लक्षणों में स्किन रेशेर्स, इचिंग, लिम्फ नोड्स की सूजन, और सीवियर पेन शामिल हैं.
कुछ घरेलू उपाय से भी आप हर्पीस से राहत पा सकते हैं.
हर्पीस पर दिन में 5 से 7 बार बर्फ की सिकाई करें. इससे छाले जल्दी ठीक होते हैं.
हर्पीस पर लहसुन का पेस्ट लगाने से भी आराम मिलता है.
छाले पर एलोवेरा जेल लगाएं, इससे आराम मिलता है और पित्त भी कम होता है.
हर्पीस के इलाज के लिए एंटीवायरल मेडिसिन जैसे असाइक्लोविर दी जाती है.