जब बीपी बढ़ता है तो शरीर में क्या बदलाव होते हैं

(Photos Credit: Unsplash)

अगर इसका सही समय पर इलाज न किया जाए तो जान भी जा सकती है.

क्या आपने सोचा है जब बीपी बढ़ने लगता है तो शरीर में कौन से बदलाव होते हैं.

दरअसल हमारे शरीर में धमनियां (Arteries) होती हैं जोकि ऑक्सीजन को खून के जरिए बाकी अंगों तक ले जाती हैं.

जब हाई बीपी होता है, तो ये इन धमनियों को मोटा कर देता है या उनमें छोटे-छोटे थक्के बन जाते हैं.

ये थक्के वास्तव में दिल या दिमाग तक जाते हैं और दिल के दौरे और स्ट्रोक का कारण बनते हैं.

बार-बार सिरदर्द होना हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकता है.

अगर आपको थोड़ी दूर चलने पर भी सांस फूलने की समस्या होने लगती है तो यह हाई बीपी का संकेत हो सकता है.

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत दिख रहे हैं, तो डॉक्टर के पास जाएं.

डिस्क्लेमर- यहां कही गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.