ऐसे में होता है कि कई बार बीमारी को लेकर ऐसी जानकारी प्राप्त होती है. जिससे आपको फायदे की जगह नुकसान होता है.
I-Internet D-Derived I-Information O-Obstruction T-Treatment
इस सिंड्रोम का सबसे गंभीर नुकसान है कि कई बार इंसान खुद को बीमारी ना होते हुए भी बीमार मान बैठता है.
जबकि किसी भी तरह की सेहत को लेकर परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत होती है.
इस तरह सर्च करने से कई ऐसी जानकारी सामने आती है जिसके कारण इंसान को तनाव होता है.
लोग बीमारी के लिए डॉक्टर के ज्यादा इंटरनेट पर भरोसा करने लग जाते है. जिससे डॉक्टरी इलाज में देरी होती है.
इंटरनेट का इस्तेमाल सामान्य जानकारी के लिए किया जाना चाहिए. परामर्श के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.