बच्चे की दृष्टि में आई इस परेशानी को चश्में की मदद से दूर किया जाता है.
आइये बतातें है मायोपिया के लक्षण और कारण.
लक्षण की बात करें तो इसमें बच्चे को स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर लिखी चीजे देखने में परेशानी होती है.
जब दूर की चीज स्पष्ट नहीं दिखती है तो बच्चा आंखों को सिकोड़कर देखता है. यह भी एक लक्षण है.
दूर की चीज पर फोकस करने के लिए जब जोर दिया जाता है तो सिरदर्द होने लगता है.
मायोपिया में बच्चा किताब या टीवी को काफी नजदीक से देख पाता है.
मायोपिया के कई कारण है. इसका प्रमुख कारण है अधिक समय डिजिटल स्क्रीन पर बिताना.
इसके अलावा इसका एक अन्य कारण है डाइट में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए की कमी होना.
कई बार मायोपिया का कारण अनुवांशिक भी होता है. अगर माता-पिता को मायोपिया है तो बच्चे को भी मायोपिया हो सकता है.
इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.