लड़के-लड़कियों में कितनी उम्र तक बढ़ती है हाइट

कुछ लोगों को अपनी हाइट पसंद नहीं होती है. वे इसे बढ़ाने के लिए न जाने क्या क्या उपाय करते हैं. 

हालांकि, 80 प्रतिशत लोगों की हाइट बढ़ना उनके जेनेटिक्स पर निर्भर करता है.

लेकिन एक उम्र तक पहुंचने के बाद हाइट बढ़ना बंद हो जाती है.

आमतौर पर 21 या 23 साल तक ही हाइट बढ़ती है. इसके बाद ये बढ़ना रुक जाती है. 

बहुत से मामलों में 18 से 19 उम्र तक हाइट बढ़ती है और उसके बाद ये बढ़ना रुक जाती है.

या फिर कई बार बीच में हाइट बढ़ना रुक जाती है लेकिन अचानक से 21 या 22 साल में बढ़ जाती है. 

हाइट के बढ़ने या इसके रुकने की कोई प्रूव्ड एज नहीं है. ये हर इंसान के लिए अलग-अलग हो सकती है.  

लड़कियों की आमतौर पर 21 साल तक बढ़ती है, उसके बाद ये रुक जाती है. 

वहीं, लड़कों की हाइट 21-22 की उम्र तक ही बढ़ पाती है. इसके बाद उनकी हाइट बढ़नी रुक जाती है.