इस उम्र में पिता बनना सबसे बेहतर?

Images Credit: Meta AI

महिलाओं के लिए मां बनने की एक निश्चित सीमा होती है. लेकिन पुरुषों के लिए माना जाता है कि वो कभी भी पिता बन सकते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है. एक्सपर्ट का मानना है कि उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म की क्वालिटी खराब हो जाती है.

बायोलॉजिकल प्वाइंट ऑफ व्यू से महिलाओं की तरफ पुरुषों में भी पिता बनने की सही उम्र होती है.

भले ही पुरुषों में पूरी लाइफ स्पर्म प्रोड्यूस करने की क्षमता बनी रहती है. लेकिन उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है.

हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि 20 साल से 30 साल की उम्र पिता बनने से लिए सबसे अच्छी होती है.

40 साल की उम्र के बाद बहुत सारे पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या आने लगती है और पिता बनने में दिक्कत होने लगती है.

40 साल की उम्र के बाद स्पर्म पर वातावरण का असर होने लगता है. स्पर्म में जेनेटिक म्यूटेशन से डीएनए डैमेज होता है.

40 साल की उम्र के बाद पिता बनने से बच्चों में दिमाग से जुड़ी ग्रोथ कम होती है. जिसकी वजह से न्यूरोलॉजिकल समस्या होने लगती है.

पिता बनने के लिए हेल्दी स्पर्म चाहते हैं तो स्मोकिंग छोड़ देना चाहिए.