(Photos Credit: Unsplash)
बरसात के मौसम में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
ऐसे में अगर किसी को सांप काट ले तो आपके पास बचाव के उपाय होने चाहिए.
सांप काटने पर अगर फर्स्ट एड न किया जाए तो मरीज की जान भी जा सकती है.
मरीज को सीधा लिटा दें ताकि कोई हलचल न हो.
कोशिश करें कि मरीज बेहोश न हो.
सांप काटने वाले व्यक्ति के शरीर से अंगूठी, पायल, चेन, कड़ा, कंगन, घड़ी या जूता-चप्पल सभी चीजें उतार दें.
जिस अंग में सांप ने काटा है, उस अंग को ज्यादा हिलाएं नहीं.
मरीज को तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश करें.