एक इंसान का ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए. ये उसकी उम्र और जेंडर के हिसाब से तय होता है.
एक साल से 4 साल की उम्र के बच्चों का ब्लड प्रेशर 95/105 होना चाहिए.
जहां तक स्कूल जाने वाले बच्चों के ब्लड प्रेशर की बात है तो वो 97/112 होना चाहिए.
18 से 39 साल की उम्र की महिलाओं का ब्लड प्रेशर 110/68 होना चाहिए.
18 से 39 साल की उम्र के पुरुषों का ब्लड प्रेशर 119/70 होना चाहिए.
40 साल से 59 साल की महिलाओं का ब्लड प्रेशर 122/74 होना नॉर्मल होता है.
40 साल से 59 साल के पुरुषों का ब्लड प्रेशर 124/77 होना चाहिए.
60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं का ब्लड प्रेशर 139/68 होना नॉर्मल होता है.
60 साल से अधिक उम्र के पुरुषों का ब्लड प्रेशर 133/69 होना चाहिए.