इन छोटी-छोटी चीजों से हीट स्ट्रोक का खतरा होगा कम

Image Credit: PTI

जैसे-जैसे तापमान ऊपर चढ़ रहा है, वैसे-वैसे हिट स्ट्रोक का खतरा बढ़ता जा रहा है. कुछ उपाय से हीट स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है. चलिए बताते हैं.

Image Credit: PTI

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी है कि आप किस रंग के कपड़े पहने हैं. गर्मी में गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस मौसम में सूती कपड़े पहनना बेहतर होता है.

Image Credit: PTI

गहरे रंग जैसे काला या लाल रंग सूरज की ऊष्मा को अवशोषित करते हैं. जिसकी वजह से गर्मी ज्यादा लगती है. इसलिए गर्मी में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

Image Credit: PTI

गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इस पानी में नमक की मात्रा भी पर्याप्त होनी चाहिए.

Image Credit: PTI

दरअसल पसीने के रूप में हमारी बॉडी से नमक बाहर निकलता है. इसलिए हीट वेव्स में पानी के साथ अपने आहार में नमक का संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

Image Credit: PTI

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि अगर प्यास लगती है तो इसे कतई इग्नोर नहीं करना चाहिए. कई बार लोग किसी में काम व्यस्त रहते हैं तो प्यास को इग्नोर कर देते हैं.

Image Credit: PTI

प्यास को इग्नोर करने से बॉडी में पानी की कमी तो होती ही है. इसके साथ ही हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ता है. इसलिए प्यास लगने पर उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

Image Credit: PTI

गर्मी के दिनों में कठिन मेहनत करने वाली एक्सरसाइज ना करें. तेज धूप में तो कतई एक्सरसाइज ना करें.

Image Credit: PTI

अगर हीट स्ट्रोक का हमला हुआ है तो फौरन किसी घर में पनाह लें और पानी पिएं. संभव हो तो नमक और चीनी का घोल पिएं. गंभीर खतरा हो तो अस्पताल जाएं.

Image Credit: PTI