सांप के काटने पर  तुरंत क्या करें

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

बारिश के दिनों में सांप के काटने के मामले बढ़ जाते हैं. हमारे देश में हर साल दर्जनों लोगों की मौत सांप के काटने से हो जाती है. आइए जानते हैं यदि किसी को सांप काट ले तो तुरंत क्या करने चाहिए.

सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान की जाए. जिस जगह पर सांप ने काटा है, उस जगह दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर-नीचे या आसपास होते हैं.

जहरीले सांप के काटने से व्यक्ति को बेहोशी, सुस्‍ती और नींद आने लगती है. पलकें भारी होने लगें, पेट में दर्द होने लगे, उल्‍टी आए, सांस लेने में तकलीफ होने लगे, पेशाब का रंग लाल या ब्राउन हो और शरीर पर चकत्ते हो जाएं तो समझें कि सांप ने काटा है.

यदि किसी को सांप ने काटा है तो उस व्यक्ति को ऊपर सिर करके लिटा दें. जिस अंग में सांप ने काटा है उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने न दें क्‍योंकि वह अंग जितना मूवमेंट करेगा जहर उतना ही शरीर में फैलेगा.

सांप काटने वाली जगह को साबुन और पानी से साफ करें. जहां सांप ने काटा है उस जगह को कपड़े से हल्का सा बांध लेना चाहिए.

सांप के काटने पर पीड़ित व्यक्ति को घी और गुनगुना पानी पीलाकर उल्टी कराएं ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके.

आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर सांप काटने वाली जगह पर लगा सकते हैं.

सांप के काटने के समय का ध्यान रखें. झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें. जल्द से जल्द डॉक्टर के पास लेकर पीड़ित व्यक्ति को जाएं ताकि समय पर उपचार हो सके.

सांप के जहर निकालने के लिए घाव को काटने का प्रयास न करें. जहर को चूसकर भी निकालने की कोशिश न करें.