शराब पीने के बाद नशा चढ़ने में कितना समय लगता है? 

शराब का नशा हमेशा इसकी क्वांटिटी और इसके सेवन पर निर्भर करता है.

कई लोगों में शराब का नशा 10 मिनट में ही चढ़ जाता है वहीं कुछ लोग घंटों तक सोबर रहते हैं.

शराब पीने के 30 से 60 मिनट के अंदर खून में अल्कोहल का सेवन सबसे ज्यादा होता है.

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में अवशोषित होने के बाद शराब खून में प्रवेश करती है, जहां से यह सभी अंगों तक जाती है.

किसी व्यक्ति को शराब का असर महसूस करने में 15-45 मिनट तक का समय लग सकता है.

एक वयस्क व्यक्ति को 10 एमएल शराब को प्रोसेस करने में लगभग 1 घंटा लगता है.

मात्रा के अनुसार अल्कोहल (एबीवी) किसी व्यक्ति के नशे के टाइम पीरियड को भी प्रभावित करता है.

हालांकि शराब कम मात्रा नें पी जाए या ज्यादा मात्रा में हमेशा नुकसानदायक ही होती है.

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है. यह कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों की वजह बन सकता है